Kolkata Doctor Murder : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस आज गृहमंत्री अमित शाह से थोड़ी देर में मुलाकात करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता डाॅक्टर हत्याकांड मामले को लेकर आज गृहमंत्री के साथ बात-चीत होने की संभावना जताई जा रही है.गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने गुरुवार को राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस से मुलाकात की थी और उन्हें आरजी कर की घटना और उसके बाद पश्चिम बंगाल में हुए विरोध प्रदर्शन, कल भाजपा द्वारा किए गए बंगाल बंद और TMC की गुंडागर्दी और कल मुख्यमंत्री के मंच से दिए गए भाषण के बारे में विस्तार से सब कुछ बताया था.सुकांता मजूमदार ने उनसे इस पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया है.
राज्यपाल ने ममता सरकार को बताया था असफल
राज्यपाल के गृहमंत्री से मुलाकात की खबरें आने के बाद एक बार फिर चर्चाएं जोर पकड़ने लगी हैं कि क्या पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लग सकता है. दरअसल आरजी कर अस्पताल में हुए रेप-मर्डर केस के बाद कोलकाता लगातार विरोध-प्रदर्शनों से जूझ रहा है. इस पर राज्यपाल ने पूरे घटनाक्रम को राज्य सरकार की असफलता बताया था. सुकांता मजूमदार का कहना है कि जिस तरह की हिंसा बंगाल में हो रही है, उससे राज्य में गृहयुद्ध जैसी स्थिति पैदा होने वाली है.