Home खेल लॉर्ड्स टेस्ट में जो रूट ने लगाया शतक:इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन...

लॉर्ड्स टेस्ट में जो रूट ने लगाया शतक:इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बने; पहले दिन इंग्लैंड- 358/7

0

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुरुवार को श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले दिन इंग्लैंड से जो रूट ने अपने करियर का 33वां शतक लगा दिया।

दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर 358 रन बना लिए। टीम से गस एटकिंसन फिफ्टी बनाकर मैथ्यू पॉट्स के साथ नॉटआउट रहे। श्रीलंका से मिलन रत्नायके, असिथा फर्नांडो और लहिरु कुमारा ने 2-2 विकेट लिए।

रूट इंग्लैंड में टॉप रन स्कोरर बने

जो रूट ने पारी में 13वां रन लेते ही इंग्लैंड में 6500 टेस्ट रन पूरे कर लिए। वह अपना 77वां टेस्ट खेल रहे हैं और 134वीं पारी में ही उन्होंने 6500 रन पूरे कर लिए। रूट ने फिर अपने टेस्ट करियर की 33वीं सेंचुरी लगाकर इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी हासिल कर लिया।

रूट से पहले पूर्व इंग्लिश कप्तान एलेस्टेयर कुक ने 89 टेस्ट में 6568 रन बनाए थे। रूट के नाम अब 6629 रन हो चुके हैं। रूट के नाम इंग्लैंड में सबसे ज्यादा 20 टेस्ट शतक भी हैं। उनके बाद कुक, इयन बेल, ग्राहम गूच और केविन पीटरसन ने इंग्लैंड में 15-15 सेंचुरी लगाई हैं। रूट और कुक दोनों के नाम इंग्लैंड में 32-32 फिफ्टी हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version