दुर्गापुर में सीपीएम के जुलूस पर हमला करने का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है। इस दौरान बमबाजी और पथराव से पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। सीपीएम के कार्यालय में भी हमला कर तोड़फोड़ किया गया तथा मोटरसाइकिल में भी तोड़फोड़ की गई है। भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला। तृणमूल और सीपीएम एक दूसरे पर हमले का आरोप लगा रहे हैं। माकपा के पूर्व विधायक विप्रेंदू चक्रवर्ती ने कहा की माकपा का शांतिपूर्वक कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान हमला किया गया। बमबाजी की गई है। कार्यकर्ताओं को पीटा गया है। वहीं तृणमूल नेता पंकज राय सरकार ने कहा कि हम लोग शांतिपूर्ण जुलूस लेकर चले गए थे। सीपीएम के जुलूस से कुछ लोगों ने आकर तृणमूल कार्यकर्ताओं पर हमला किया है। बमबाजी भी उन्हीं लोगों ने किया है।