CBI Action In Bribery Case सीबीआई ने रिश्वतखोरी के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें पटना और धनबाद के प्रधान आयकर आयुक्त डॉ. संतोष कुमार भी शामिल हैं। धनबाद क्लब के सचिव और रेडियोलॉजिस्ट डॉ. प्रणय पूर्वे उसके रिश्तेदार पटना निवासी राजीव कुमार उर्फ चीकू धनबाद के गुरपाल सिंह और प्रिंटिंग प्रेस संचालक अशोक चौरसिया की भी गिरफ्तारी हुई है।
HighLights
डॉ. प्रणय पूर्वे के रिश्तेदार राजीव उर्फ चिक्कू को पटना से किया गिरफ्तार
आयकर तकनीकी अधिकारी प्रभाकर कुमार व बिल्डर धीरज सिंह से भी पूछताछ
सीबीआई टीम ने धनबाद में नौ जगहों पर की छापेमारी, 17 घंटे तक पूछताछ
जागरण संवाददाता, धनबाद। Dhanbad Crime: रिश्वतखोरी में पटना (Patna News) एवं धनबाद के प्रधान आयकर आयुक्त डॉ. संतोष कुमार के साथ धनबाद क्लब के सचिव व रेडियोलॉजिस्ट डॉ. प्रणय पूर्वे, उनके रिश्तेदार पटना निवासी राजीव कुमार उर्फ चीकू, धनबाद के आउटसोर्सिंग संचालक गुरपाल सिंह एवं प्रिंटिंग प्रेस संचालक अशोक चौरसिया को सीबीआई ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। सीबीआई ने इसकी पुष्टि की है। संतोष को 10 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया जबकि डॉ. प्रणय, गुरपाल, चीकू एवं अशोक को संतोष के लिए रुपये वसूली के आरोप में पकड़ा गया।
सीबीआई की टीम मंगलवार को दोपहर करीब ढाई बजे अपने साथ डॉ. प्रणय पूर्वे, गुरपाल सिंह एवं अशोक चौरिसया को पटना (Patna Crime) ले गई।
तीनों के आवास व दफ्तर से जब्त कागजात भी सीबीआई ले गई है। उपरोक्त तीनों लोगों समेत सीबीआई ने छह लोगों से पूछताछ की है।